Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

विधायक सरयू राय का लगातार अपनी विधान सभा क्षेत्र में दौरा जारी video 👇

जमशेदपुर

जमशेदपुर पूर्वी विधान सभा के विधायक सह पूर्व मंत्री सरयू राय ने  बिरसानगर 10 नंबर क्षेत्र का दौरा किया जहाँ लोगो से मिलें और उनकी समस्या को सुना, इस मौके पर मीडिया प्रभारी शंकर कर्मकार ,राहुल दास, मंटू दास जिला अध्यक्ष राम नारायण शर्मा समेत कार्यकर्ता मौजूद रहें । [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=855bQzIrBFY[/embedyt]

वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि बिरसानगर में 11 जोन है,और यहां हर छोटी- बड़ी लंबी समस्या हैं ,हमलोगों कमिटी बनाकर समस्या का निदान सबसे पहले करूँगा और कमिटी के लोग तय करेंगे कि कोन सा काम सबसे पहले होगा, ताकि समस्या का निदान हो सकें, इतना ही नही विधायक ने कहा कि एक कुआँ है उस कुआँ को ग्रिल से ढकना हैं ,यहाँ कोरोना के समय दो लोगो ने आत्म हत्या कर लिया था और साथ ही साथ नाली का निर्माण भी करना हैं ,लोगो की समस्या के लिए हम हमेसा तत्पर हूँ ।

Related Post