Jamshedpur – पोटका तीन दिनों के जनता कर्फ्यू के बाद लीडिंग कंस्ट्रक्शन द्वारा खनन कार्य प्रारंभ किया गया था जिसके बाद नाचो साईं के ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियारों से लैस होकर नारेबाजी करते हुए कार्य को बंद कराया.
आपको बता दें कि नाचो साई के ग्रामीण लीडिंग कंस्ट्रक्शन के लीज को रद्द करने की मांग लगातार उठाते आ रहे हैं इसके बाद भी इसके मद्देनजर तीन दिनों का जनता कर्फ्यू का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया था [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3634f26JN3s[/embedyt]जिसमें लीडिंग कंस्ट्रक्शन के संतोष कुमार सिंह ने इसका समर्थन करते हुए 3 दिनों तक कार्य बंद रखा जनता कर्फ्यू के बाद ही कार्य प्रारंभ हुआ प्रारंभ होने के तीन-चार घंटे के बाद कुछ स्थानीय लोगों ने जोरदार नारेबाजी की और कार्य को बंद कराया ग्रामीणों का मांग है कि लीज रद्द होना चाहिए जबकि संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मेरे पास लीज के सारे पेपर है सरकार को मैं राजस्व दे रहा हूं इसके बाद बंद करने का सवाल ही नहीं पैदा होता ग्रामीणों को बैठकर मुझसे बात करनी चाहिए जरूर इसका समाधान निकल आएगा
रिपोर्ट – – शिव शंकर साह, mob no – – 9113773766