Tue. Sep 17th, 2024

नाचो साईं जनता कर्फ्यू का मामला एक नया मोड़ लेता जा रहा है video 👇

Jamshedpur नाचो साईं जनता कर्फ्यू का मामला एक नया मोड़ लेता जा रहा है आज सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुषों ने कोवाली थाना आकर फर्जी ग्राम प्रधान कृष्णा सरदार पर गांव में अशांति फैलाने का मामला दर्ज कराया गांव वालों का कहना है कि हम लोग को कुछ लोगों द्वारा बंधक बनाकर रखा गया है लीडिंग कंस्ट्रक्शन के मालिक संतोष कुमार सिंह का कहना है कि कुछ लोग रंगदारी की मांग कर रहे हैं नहीं देने के कारण माइनिंग एरिया को डिस्टर्ब करने का प्रयास किया जा रहा है

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Xyu8ahielp4[/embedyt]

मामला के संबंध में बताया जा रहा है कि नाचोसाई गाँव के सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों ने आकर कोवाली थाना में फर्जी ग्राम प्रधान कृष्णा सरदार को बाहर के लोगों को बुलाकर गांव में अशांति फैलाने का आरोप लगाते हुए कोवाली थाना में एक मामला दर्ज कराया है ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग को बंधक बनाकर रखा गया है गांव में निकलने नहीं दिया जा रहा है बैल बकरी को बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है बच्चों को ट्यूशन पढ़ने नहीं दिया जा रहा है कई तरह से बाधा उत्पन्न की जा रही है इसलिए हम लोग विवश होकर आज कोवाली थाना में न्याय की मांग को लेकर आए हुए हैं वहीं दूसरी ओर लीडिंग कंस्ट्रक्शन के सोनू सिंह उर्फ संतोष कुमार सिंह का कहना है कि मेरा लीज अवैध नहीं है प्रशासन ही मुझे खनन के लिए सुरक्षा मुहैया कराया था जिसके बाद खनन कार्य प्रारंभ हुआ था आज चल रहा है यहां कुछ लोग रंगदारी लेने के लिए दबाव बना रहे हैं मैं रंगदारी नहीं दे रहा हूं इसलिए माइनिंग कार्य में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं अशांति फैलाने वालों पर मामला दर्ज किया गया है पुलिस मामले पर आगे कार्रवाई करे जिससे गांव में शांति बनी रहे

 

रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no –  9113773766

Related Post