जमशेदपुर
जमशेदपुर के सर्किट हॉउस पहुंचे कांग्रेस नेता सह बिधायक बंधू तिर्की ने कहा है की जिस तरह से पूर्व के सरकार ने जमीन की मोटिशन करने का सिस्टम को ऑन लाइन किया है तब से पुरे प्रदेश में सरकारी अधिकारी कर्मचारी से लेकर जमीन माफिया उसका लूट मचा रखा है और जिसका अधिकार है उसको वंचित करेने का काम कर रहे है जिसको लेकर वो आगामी 14 अक्टूबर को पूर्वी सिंहभूम जिले के 12 वो अंचल कार्यालय पर जमीन माफिया के खिलाफ उलगुलान करेंगे और सरकार को एक मेमोरंडम सौपेंगे ,ताकि सरकार हो रही जमीन की लूट को बचाय,उसके लिए उन्होंने तमाम आदिवासी संगठनों से अपील किया है की वो होने वाली आंदोलन में शामिल हो और वैसे लोगो के खिलाफ लड़ाई लड़े जो उनका अधिकार छीन रहे है वही बंधू तिर्की ने कहा है की जहा जो पार्टी भी अगर जमीन कब्जा करने के काम कर रहे है उसके लिए वो सीएम से मिलकर उनसे अगवत कराएँगे ,जबकि कहा है की अगर कोई पार्टी के लोग भी उसका दुरप्रयोग कर रहा है तो उसे जिला प्रशासन देखे ,वही बंधू तिर्की ने दुमका और बेरमो में होने वाली उपचुनाव पर कहा है की जिस पार्टी ने 2019 में चुनाव जीता है वही फिर वापसी करेंगी बीजेपी कहीं नहीं रहेगी ,वही हेमंत सोरेन सरकार का तारीफ करते हुए कहा है की ये सरकार काम करेंगे के इरादा से बनी है और काम करेगी।