जमशेदपुर: आसन्न दुर्गा पूजा के मद्देनजर शहर के सामाजिक संस्था सबुज बांग्ला सोसायटी के तत्वावधान में परशुडीह छेत्र के सभी दुर्गा पूजा मंडपों को सेनेटाइज कर ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव किया गया। संस्था के अध्यक्ष श्रीमती मौसमी दास ने बताया कि अभी बारिश का मौसम खत्म हुआ ही है। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rd1z0CSR6-I[/embedyt]इस मौसम के बाद ही मौसमी बीमारियों फैलती है। आनेवाले दिनों में पूजा मण्डपों पर लोगो का आवागमन शुरू होगा। जिससे लोगो मे मौसमी विमारी फैल सकती है। इस फैलाव को रोकने के उद्देश्य से सभी पूजा मंडपों को सेनेटाइज कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। इस कार्य में मौसूमी दास, शुक्ला मुखर्जी, भास्कर दास, शुक्ला बनर्जी, कृष्ण गोपाल स्वर्णकार, अनूप आदि का सहयोग रहा।