Jamshedpur
” लोकसभा ना राज्यसभा सबसे बड़ा है ग्राम सभा “ के नारे के साथ आज ओम मेटल एवं लीडिंग कंस्ट्रक्शन के खनन के विरोध में नाचो साई ग्राम सभा द्वारा तीन दिवसीय जनता कर्फ्यू का आयोजन किया गया है जिसमें पारंपरिक हथियार से लैस होकर ग्रामीणों ने गांव में प्रवेश के सारे रास्तों को बेरीकटिंग कर दिया और जोरदार विरोध कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत नाचो साईं ग्राम सभा एवं गांव गणराज्य के सहयोग से तीन दिवसीय जनता कर्फ्यू लगाया गया [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=LAtxsBfugog[/embedyt]जिसमें 3 दिनों तक ग्रामीण नाचो साई गांव में प्रवेश करने के सारे द्वार को बंद कर पारंपरिक हथियार के साथ लैस हैं जिसमें महिलाएं बच्चे सभी एकजुट होकर आंदोलन में भाग ले रहे हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि लगातार वर्षों से हम लोग न्याय की गुहार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से करते आ रहे हैं मगर हम लोगों का कोई सुनने वाला नहीं है इसलिए हम लोग विवश होकर आज लीडिंग कंस्ट्रक्शन और ओम मेटल का विरोध कर रहे है और हम सबों का विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक कि अवैध खनन बंद नहीं हो जाता
रिपोर्ट – शिव शंकर साह, mob no – 9113773766