Sat. Jul 27th, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से झारखंड के विभिन्न क्षेत्र से आए शिक्षकों ने अपना समस्या बताएं और काफी दुखी नजर आए-video 👇

जमशेदपुर

झारखंड के हेमंत सरकार आदिवासी मूलवासी के नाम पर सत्ता में आने के साथ ही आदिवासी मूलवासी के पीठ में छुरा भोंकने का काम किया यह कहना है झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का झारखंड के विभिन्न क्षेत्र से आए शिक्षकों मिलने पहुंचे थे रघुवर दास से अपना समस्या बताएं और काफी दुखी नजर आए[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=QqJLExfruCo[/embedyt]

जमशेदपुर 2016 नियोजन नीति को न्यायालय ने रद्द कर दी है। उसके बाद बड़ी संख्या में शिक्षक भुखमरी के कगार पर आ गए हैं ।उधर इन शिक्षकों ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के एग्रिको स्थित आवास पहुंच पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से मुलाकात की। और उनके द्वारा किए गए नियुक्ति के मामले में बात की ।

मीडिया से बातचीत में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा के बारे में दुष प्रचार कर हेमंत सोरेन ने सरकार तो बना लिया. मगर हेमंत सोरेन की सरकार आदिवासियों और मुल वासियों के पीठ में छुरा भोंकने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सिड्यूल क्षेत्र में महामहिम राज्यपाल के पास अधिकार होता है. इस प्रकार की नियुक्तियों को मंजुरी देना. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में इसी तरह की नियुक्तियां की गई है. उसी प्रकार झारखंड में भी आदिवासी और मुल वासियों की नियुक्ती की गई थी. सरकार अपना हाथ पिछे कर ले मगर भाजपा इन शिक्षकों के हर कदम पर साथ देगी ।

Related Post