जमशेदपुर
जमशेदपुर शहर के युवा कलाकार इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र के खूबसूरत जगहों पर जा- जा कर एलबम गाना के शूटिंग कर रहें हैं, और ग्रमीण क्षेत्रो के इस खूबसूरत प्रकृतिक वादियों को अपने कैमरे में कैद भी कर रहें हैं ,आये दिन शहर और अन्य जगह से कलाकार पोटका के कई ग्रामीण इलाकों में पहुंचकर एलबम गाना की शूटिंग करते दिखाई देते हैं।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JRwZKMZIckk[/embedyt]
एलबम गाना के शूटिंग कर रहे अमित किस्कु ने कहा कि संथाली भाषा मे यह गाना शूटिंग की जा रही हैं, यह गाना का नाम है सेल्फी वाली ,यह गाना कुदादा की आस पास के खूबसूरत पहाड़ के वादियों में शूटिंग की जा रही हैं आस पास युवा कलाकार इसमे बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं ।
रिपोर्ट …बिनोद केसरी जमशेदपुर