Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

झारखंड डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से हाता रामगढ़ आश्रम में साफ सफाई अभियान चलाया गया video 👇

Jamshedpur

Jamshedpur : झारखंड डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से हाता रामगढ़ आश्रम में साफ सफाई अभियान चलाया गया वहीं उपस्थित लोगों को मास्क बांटने के साथ-साथ आश्रम स्थित सारे मंदिरों को सेंट्राइस भी किया गया[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7LWz8zOCrX4[/embedyt]

आपको बता दें कि झारखंड डेवलपमेंट फाउंडेशन द्वारा समाज की कुरीतियों, बुराइयों और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य करते आ रही है आज इसी के मद्देनजर सभी महिलाओं एवं पुरुषों की बैठक आयोजित की गई बैठक में कुटूर उद्योग के संचालन कैसे करना है इस पर विचार विमर्श भी किया गया वहीं उपस्थित लोगों को कोरोनावायरस से बचने के लिए मास्क सैनिटाइजर आदि का वितरण किया गया. आश्रम में पूजा के लिए फूल के पौधे एवं फलदार के वृक्ष भी लगाए गए.

रिपोर्ट – – शिव शंकर साह, mob no – – 9113773766

Related Post