Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

विभिन्न समस्या के समाधान हेतु मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिले उनके फुफरे भैया कपुर टुडू

चांडिल

चांडिल  ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्या समाधान के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके फुफरे भैया कपुर टुडू बुधवार को मिले। इस दौरान मुख्यमंत्री को कपुर टुडू ने मांगपत्र सौंपा। पत्र में लिखा गया है कि कोरोना महामारी के कारण चांडिल डैम में नौका विहार बंद होने से सैकड़ों विस्थापित युवक बेरोजगारी का सामना करने के लिए विवश है। पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया कि राज्य सरकार नौका विहार परिचालन शुरू करने का आदेश दें ताकि विस्थापित लोगों को पुनः रोजगार मिल सके। इस दौरान विस्थापितों को स्वरोजगार मुहैया कराने के लिए चांडिल डैम में मत्स्यपालन हेतु विशेष पैकेज का मांग की गई और चांडिल डैम को आधुनिक तकनीक से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का मांग की गई।

चांडिल से संजय शर्मा  7870123959

Related Post