चांडिल
चांडिल झामुमो नेताओ द्वारा चीलगू मौजा खाता संख्या 73 आदिवासी( सी.एन.टी.) ज़मीन बेचने में दलाली करने का मंगल मर्डी का आरोप बे बुनियाद है,उक्त बातें चीलगू स्थित सरदार होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में झामुमो जिला सचिव बुधेस्वर उर्फ रौंदा मार्डी व चांडिल मध्य जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता ओम प्रकाश लायक ने संयुक्त रूप से कहा.[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=1pnPtBbsUig[/embedyt]
उन्होंनेकहा कि चुनू मार्डी की खितियानी जमीन एन.एच.33 किनारे चिलगु मौजा खाता संख्या 73, में करीब 12 हिस्सेदार है .जिसमे विगत दो वर्षो से अपने हिस्से की जमीन की सीमांकन कर मांग रहा है ,लेकिन उक्त जमीन के अन्य हिस्सेदार ये नहीं चाहते .इस लिए उक्त जमीन सीमांकन के लिए चुनू मार्डी ने मुखिया चिलगु नरसिंह सरदार को आवेदन दिया था कि मेरी हिस्से की जमीन सीमांकन कर दिया जाय.श्री रोंदा ने कहा कि चुनु द्वारा ग्रामीण परंपरा के अनुसार मुखिया ,जिला परिषद, ग्राम प्रधान सहित गण्य मान्य नागरिकों को बुलाया था . मौके पर मुखिया नरसिंह सरदार ,ग्राम प्रधान कामदेव सिंह, निरंजन दास, घसीराम लायक ,बहादुर लायक, राजू मंड़ल,आदि उपस्थित थे.
उक्त ज़मीन सीमांकन विवाद के संबंध में चनू मार्डी ने कहा कि मंगल मार्डी का उक्त ज़मीन का अंशिदार नहीं वह मेरे अन्य हिस्सेदारों के साथ मिल कर मुझे जान से मारने के लिए तीर धनुष लिए धमकी दे रहा है .साथ ही सभीजनप्रतिनिधियों,ग्राम प्रधान,सहित गन्य मान्य ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि शांति पूर्वक मेरे हिस्से की जमीन मुझे सीमांकन कर दे दिया जाय .
चांडिल से संजय शर्मा 7870123959