Chandil
नीमडीह थाना अन्तर्गत लावा गांव में घरेलू वापसी विवाद में तीन युवक खुदीराम तांती, हीरालाल तांती व करमु तांती ने मिलकर प्रधान तांती के उपर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया। घटना में प्रधान तांती गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इस संबंध में जख्मी युवक ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध नीमडीह थाना प्रभारी को जांच करते हुए आवश्यक कानूनी कारवाई करने का आग्रह किया। घायल युवक प्रधान तांती ने घटना के संबंध में बताया कि वे गांव में विश्वकर्मा पूजा का प्रसाद वितरण कर रहा था। इस दौरान एक युवक धारदार हथियारों से जान से मारने की नीयत से अचानक उसके गर्दन पर वार कर दिया और अन्य दो युवक भी उसे पीटने लगा। हल्ला मचाने पर गांव के वार्ड सदस्य प्रफुल्ल महतो व कुछ लोग आकर उसका जान बचाया। घटना के बाद प्रफुल्ल महतो ने घायल को नीमडीह थाना लेकर आया और थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाई। नीमडीह थाना प्रभारी ए खान ने तत्काल घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नीमडीह भेज दिया। डॉक्टर ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद गंभीर रूप से घायल होने के कारण बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना का जांच की जा रही है। घटना की अनुसंधान के बाद आरोपियों के उपर कड़ी कानूनी कारवाई की जायेगी।
चांडिल से संजय शर्मा 7870123959