Fri. Sep 20th, 2024

शातिर अपराधी मो दानिश खान को कपाली पुलिस ने दबोचा देखे video

चांडिल:-चांडिल कपाली पुराना टी. ओ .पी. क्षेत्र से पुलिस ने शातिर अपराधी दानिश खान को आर्म्स व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया .उक्त जानकारी चांडिल थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेन्द्र नाथ बंका ने दी . उन्होंने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि कपाली पुराना टी ओ.पी. चौक आस पास अपराध कर्मी हथियार के साथ घूम रहा है

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=_Ffoyn-cdS8[/embedyt]

किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए . अपराधी किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही गुप्त सूचना की आधार पर बबलू ट्रेडर्स के सामने से पुलिस को देख अपराधी मो .दानिश खान भागने लगा लेकिन पुलिस ने अपराधी की चालाकी नहीं चलने दी ओर धर दबोचा .मौके पर उसके पास से 1 देशी कट्टा व 1 जिंदा कारतूस भी बरामद किया .पूछताछ के क्रम में अपराधी मो दानिश कई अहम जानकारी पुलिस को दी जिसकी अनुसंधान जारी है.पूर्व में शातिर अपराधी दानिश खान घाटशिला थाना में भी आर्म्स एक्ट में 29/12 दिनांक 21.03.12. को जेल जा चुका है.

कपाली ओ.पी. थाना में कांड संख्या 02/2020 दिनांक03. 01.2020 को चोरी ,छिनतई मामले में जेल जा चुका है . अपराधी मो .दानिश खान उम्र 25 वर्ष पिता मो. अफसर खान, वार्ड संख्या – ,14 बंधु गोडा श्याम सुंदर मैदान थाना कपाली ओपी . जिला सरायकेला का निवासी है . अपराधी मो दानिश खान की चांडिल अनुमंडल अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के बाद सरायकेला जेल भेज दिया .

शातिर अपराधी मो दानिश खान को गिरफ्तार करने में अहम भूमिका ,- कपाली ओपी प्रभारी अर्जुन उरांव, एस.आई. संदीप. व पुलिस बल के जवान शामिल थे .

रिपोर्टर संजय शर्मा 7870123959

Related Post