Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

चलती बस से गुटखा थूकने के लिए निकाला सिर, पोल से टकरा कर धड़ से हुआ अलग

झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दिल दहला देने वाले वाला हादसा हुआ है। सेमरी टोल प्लाजा पर बस में सवार एक युवक की खंभे से टकराकर गर्दन कट गई। यह देख बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि युवक गुटखा थूकने के लिए अपना सिर बस की खिड़की से बाहर निकाले था। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बाहर पड़ी गर्दन और बस में सवार धड़ को उठवाकर शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए शव को झांसी पोस्टमार्टम घर भेज दिया है।

इंदौर से भोपाल जा रही एक प्राइवेट बस सेमरी टोल प्लाजा पर टोल भरने के लिए रुकी थी।

इस दौरान 22 वर्षीय एक युवक बस की खिड़की से अपना सिर बाहर की ओर निकाले था। टोल भरने के बाद जैसे ही बस आगे बढ़ी युवक का सिर सीमेंट के पोल में टकराया और धड़ से अलग होकर नीचे गिर गया। युवक का धड़ बस के अंदर ही सीट पर पड़ा रह गया। मंजर देखकर बस में बैठे यात्रियों के होश उड़ गए। बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बाहर पड़ी गर्दन और बस में सवार धड़ को उठवाकर शव को कब्जे में लिया। इसके बाद शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए शव को झांसी पोस्टमार्टम घर भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि इस पूरी घटना की बारीकी से जांच की जा रही है। किसी की भी गलती पाए जाने पर उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सूत्रों के अनुसार

Related Post