Sun. Sep 8th, 2024

छापेमारी: उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने की छापामारी जानिए

जमशेदपुर :-पूर्वी सिंहभूम के उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त आदेश पर मंगलवार को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने गोविंदपुर थाना क्षेत्र के लुआबासा एवं केशी कुदर गांव में छापामारी कर नदी किनारे स्थित 02 अवैध महुआ शराब चुलाई भट्टियों को ध्वस्त कर दिया। एवं अवैध चुलाई कर्ताओं के विरुद्ध फरार अभियोग भी दर्ज किया गया। साथ ही कोवाली थाना क्षेत्र के हल्दी पोखर में एक अवैध मिनी शराब बॉटलिंग यूनिट का भी उदभेदन किया । उक्त स्थल से एक व्यक्ति को गिरफ्तारी कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा दिया ।

छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने 1000 किलोग्राम जावा महुआ, 50 लीटर महुआ शराब, 10 लीटर लगभग विदेशी शराब, 30 लीटर रंगीन शराब एवं विभिन्न ब्रांड के लेबल एवं स्टीकर के साथ एक बजाज बॉक्सर मोटरसाइकिल संख्या JH05D4426 को भी जप्त किया है।

कमलेश सिंह

Related Post