विद्युत शक्ति केंद्र सुबह 10 से दोपहर 2 बजे विद्युत आपूर्ति बंद रहेगा

0
544

जमशेदपुर :-शुक्रवार को है 10 से दोपहर 2 बजे तक छोटा गोविंदपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र से विभिन्न क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान

11केवी गोविंदपुर फीडर में विवेक नगर तथा भोला बागुन में लगे 200 केवीए पोल स्ट्रक्चर को बदलने एवं मरम्मती का कार्य होगा।

11केवी खरंगाझार फीडर में पोल खड़ा करने (सुन्दरहातू से थीन पार्क के बीच)11केवी बिरसानगर फीडर का कंडक्टर ( आलोक विहार से साईं कॉलोनी ब्रांच लाईन) बदलने के कारण बारीनगर, खरंगाझार मार्केट, घोराबंधा, शांतिनगर, कंपूटा, रॉक गार्डन, अपना आंगन, आलोक विहार इत्यादि के आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक बंद विद्युत आपूर्ति बंद रहेंगा

विद्युत शक्ति उपकेंद्र सिदगोड़ा से

11केवी भुयाँडीह, बागुन्हातु फीडर का कंडक्टर बाबूडीह से लालभठ्ठा तक बदलने के कारण भोजपुर कॉलोनी, लाल भठ्ठा, बाबूभठ्ठा, बाबूडीह, भुयाँडीह, ग्वाला बस्ती इत्यादि के आसपास के क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से अपराह्न 2 बजे तक बंद रहेंगे।

घाटशिला कमलेश सिंह