Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

खुलासा:- 2017 से एक्टिव थी रिया की ड्रग्स मंडली, फॉरेंसिक जांच में बॉलीवुड से जुड़े नाम आए सामने

एनसीबी की अबतक की जांच में खुलासा हुआ है कि रिया के साथ की ड्रग्स मंडली 2017 से ही एक्टिव थी

मुंबई:-सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स एंगल पर एनसीबी की जांच लगातार जारी है। इस बीच रिया चक्रवर्ती के घर से जो इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस बरामद की गई थीं, उनसे कई बड़े राज खुले हैं। रिया के घर से एनसीबी की टीम ने मोबाइल फोन, लैपटॉप और टैब बरामद किया गया था, जिसकी फॉरेंसिक जांच की गई। जांच के मुताबिक, साल 2017-2018-2019 में रिया की ड्रग्स मंडली काफी ज्यादा एक्टिव थी। जांच एजेंसियों के हाथ रिया के घर से बरामद इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में ड्रग्स मंडली से जुड़े फोटो, वीडियो, व्हाट्सएप चैट्स, SMS बरामद हुए हैं। जिसमें बॉलीवुड के कई बड़े चेहरे दिखाई दे रहे हैं, बॉलीवुड के वो तमाम बड़े चेहरे अब NCB की रडार पर आ गए हैं। हालांकि, अभी देखना होगा कि क्या NCB उनसे रिया ड्रग्स कनेक्शन पर इन सितारों को समन भेजेगी। सूत्रों की मानें तो अब रिया ड्रग्स कनेक्शन मामले में जल्द ही बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है। इस मामले में NCB की ओर से सुशांत सिंह राजपूत के नौकर रहे नीरज से भी पूछताछ हो सकती है। नीरज की ओर से रिया, मिरांडा और शोविक को लेकर अहम जानकारी मिली है। आपको बता दें कि रिया ने पूछताछ में बताया था कि सुशांत 2016 से ही ड्रग्स का सेवन कर रहे थे। रिया से जो सवाल पूछे नए, उनमें कुछ महत्वपूर्ण सवाल के जवाब नहीं दे पाई थीं। जैसे रिया से पूछा गया कि आपके घर ड्रग्स आते थे। सुशांत रिया के घर यूरोप टूर से लौटने के बाद रुके थे, वहां भी ड्रग्स की खेप आई थी। सुशांत मुंबई के जिस होटल में रुकते थे, वहां भी ड्र्ग्स सप्लाई होती थी। ड्रग्स खरीदने के लिए सुशांत के पैसे का इस्तेमाल होता था, ऐसे ही कई सवालों पर रिया ने चुप्पी साधी रखी है अभी तक की पूछताछ में रिया ने करीब 80 फीसदी सवालों और आरोपों का जवाब दिया है, लेकिन कई सवालों में उन्होंने चुप्पी साधी गई है। अगर रिया अपने बयान में कुछ मानती हैं तो वो NDPS एक्ट के तहत मान्य होंगे। सोमवार को रिया की ओर से शोविक के कुछ कपड़े लाए गए थे। वहीं, लंच में उन्होंने बर्गर की डिमांड की थी जिसे NCB ने पूरा किया। एनसीबी की ओर से कहा गया है कि रिया लगातार पूछताछ में सहयोग कर रही है। ऐसे में अभी पूछताछ जारी रहेगी, फिर आगे गिरफ्तारी हो सकती है। अभी भी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ जारी है।

Related Post