जमशेदपुर:मानगो आजाद थाना अंतर्गत वारिस कॉलोनी रोड नंम्बर 5 में रविवार को नशेड़ियों ने घर मे घुसकर पति पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। आवाज सुन पड़ोसियों से बचाया। घायल बंटी ने बताया कि कई दिनो से घर के बाहर फैजान,राशिद, ज़ैद,दानिश व शाकिब नाम के युवक नशा किया करते थे। साथ ही जोर जोर से गाली गलौज के साथ गंदी बातें भी किया करते थे। पत्नी घर पर अकेले ही रहती थी कई बार मना करने के बाद भी सुने। आज अचानक घर मे घुसकर हमला कर दिया।बंटी ने बताया कि एक महीने पहले की घर मे बच्चे का जन्म हुआ है। नशेड़ियों ने महिला का भी ख्याल नहीं किया। पत्नी की हालत खराब हो गई है। हमलावर फैजान,राशिद, ज़ैद,दानिश व शाकिब के खिलाफ आज़ाद नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
घर के सामने नशा करने से मना किया तो घर मे घुसकर पति पत्नी कर किया जानलेवा हमला
