जमशेदपुर:पोटका के हरिना पंचायत का गोडीदा गांव जहां पीसीसी सड़क तो बनी मगर किसी काम का नहीं पूरे सड़क में बरसात के 3 महीने पानी हमेशा दिन-रात बहता रहता है जिससे घर से बाहर निकलते ही लोगों को पानी का सामना करना पड़ता है.
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=Cz99I4lvXjs[/embedyt]
बता दें कि इसी बारिश के पानी से निजात पाने के लिए बरसों पुरानी ग्रामीणों की मांग पूरी हुई और पूरे गांव में पीसीसी सड़क बना मगर इसके बाद भी खेतों का पानी बीच सड़क से होकर दिनरात बहता रहता है कारण है कि पीसीसी सड़क तो बनी मगर ऊंचाई पर नहीं होने से सड़क नीचे होने पर पानी सड़क के बीचो-बीच दिन-रात बहते रहता है जिसके कारण लोगों को बरसात के 3 महीने घर से बाहर निकलते ही बरसात के पानी का सामना करना पड़ता है.
रिपोर्ट …बिनोद केसरी जमशेदपुर