Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

जीएसटी के मामले पर भाजपा प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा… सरकार की जानकारी का अभाव हैं ?-video

कुणाल सारंगी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा

जमशेदपुर:जमशेदपुर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा, राज्य सरकार बार -बार केंद्र सरकार से यह कह रही है जीएसटी का जो लोस हो रही है केंद्र सरकार उसका भरपाई नही कर रही हैं ,कहीं न कहीं यह आरोप निराधार हैं, और सरकार की जानकारी का अभाव हैं।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KxPXvipY2Oo[/embedyt]

आज जीएसटी काउंसिल की बैठक है नई दिल्ली में जिसमे राज्य की तमाम मुद्दे पर चर्चा होगी,जिसमे केंद्र सरकार के वित्त मंत्री और बरिय पदाधिकारी शामिल होंगे और बीच का रास्ता निकाला जाएगा ,यह समस्या किसी राज्य का नही बल्कि पूरा देश का हैं कोविड काल मे जो रेभनु का जो लोस हुआ हैं इसमे सभी प्रभावित हैं ,केंद्र सरकार भली भांति जानती है ,इसका रास्ता कैसे निकाला जाएगा, इस लिए वह स्वतंत्रता भी दिए हैं राज्यो को स्वतंत्र रूप से वह मार्केट से लोन ले सकते हैं,रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का स्पेशल बिंडो को लेकर भी बात की जा रही हैं,इस लिए इन विषयों पर टिप्पणी करना जल्द बाजी हैं राज्य सरकार को बैठक की इंतजार करना चाहिए ।

 

रिपोर्ट ….बिनोद केसरी जमशेदपुर

Related Post