चांडिल:चांडिल एन.एच.32 पुरुलिया चौड़ीकरण बाईपास रोड प्रभावित गांवों को बैगर भुगतान के संवेदक एन.एच.आई.द्वारा जे .सी. बी. से जबरन कार्य चालू करने पर ग्रामीण भड़के मौके पर विधायक सविता महतो पहुंची . [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RKFfd1saYVA[/embedyt]प्रभावित ग्रामीणों ने विधायक सविता महतो को को जानकारी देते हुए ग्रामीण श्री चांद महतो ने बताया चौड़ीकरण प्रभावित ग्राम रावताडा, लेंगड़ीह, उगड़ीह, बुरूदुंगरी, एवं घोडानेगी अंचल चांडिल नीमडीह के प्रभवितो को निम्नस्तर किसी को 6 हजार ,8हजार, 10 हजार रुपया डिसमिल से निर्धारित किया गया .भुगतान किसी भी प्रभावित ने नहीं लिया मामला न्यायलय में विचाराधीन है तो ऐसी स्थिति में 31 अगस्त को अनुमंडल पदाधिकारी विनय मिश्र ने ग्रामीणों से कहा कि काम शुरू करने में कोई बाधा डालने पर मामला दर्ज होगा .मौके पर विधायक ने एन.एच. आई. प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक श्रीवास्तव से ग्रामीणों के सामने कहा कि जबतक भुगतान संबंधी अड़चने दूर नहीं हो जाती है प्रोजेक्ट का काम बंद रहेगा.साथ ही विधायक ने एस.डी.एम.से दूरभाष पर बात कर प्रभावित ग्रामीणों के साथ बुधवार को अनुमंडल मुख्यालय में 11 बजे दिन को द्विपक्षीय वार्ता के लिए समय निर्धारित किया .विधायक सविता महतो ने बताया कि जब तक अधिग्रहीत भूमि का भुगतान संबंधी विसंगतियां दूर नहीं हो जाती चौड़ीकरण का काम बंद रहेगा . इस अवसर पर झामुमो वरीय सदस्य गुरुचरण किस्कू . जिला सचिव रोंडा मार्डी,केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा,विधायक अप्त सचिव काबालू महतो, केंद्रीय सदस्य पप्पू वर्मा ,झामुमो नेता मंत्री महतो, जगरनाथ महतो, कर्मू गोप, श्यामल मार्डि ,अनूप महतो, आदि उपस्थित थे.
चांडिल से संजय शर्मा