राजनगर:राजनगर प्रखंड क्षेत्र में 24 घंटे से बिजली ठप है।वहीं इस सम्बंध में बिजली विभाग के जेई दिवाकर उरांव ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश की वजह से कुज्जु नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।वहीं कुजू नदी का पुराना पुल पूरी तरह डूब चुका है।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=qr1opnujMys[/embedyt]और नए पुल के नीचले स्तर को चुने लगा है।वहीं पुल के नजदीक 33kv सप्लाई तार का खंबा लगा है।जो कि नदी के एक छोर से दूसरी छोर तक जुड़ीं है।नदी का जल स्तर बढ़ने से 33kv सप्लाई वायर झूलने की वजह से पानी मे डूब चुका है।वहीं दिवाकर उरांव ने यह भी कहा कि हम लगातार प्रयास में है कि तार को पानी से निकाल लिया जाय।वहीं जल स्तर कम होने से ही हम बिजली सप्लाई दे सकते है।दूसरा कोई विकल्प भी नही है।अतः जब तक जल स्तर कम नही होगा लाइन सप्लाई नही दी जा सकती है।वहीं बिजली विभाग के कर्मचारी लगातार तार को जेसीबी के सहारे टांन कर बाहर निकालने का प्रयास कर रहें हैं।उम्मीद की जा रही है।जल्द ही जनता को बीजली सप्लाई हो जाएगी।
*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*