चांडिल: चांडिल बाजार स्टेशन रोड तालाब के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से साड़ की मौत ,सेवा ही संकल्प है के कार्यकर्ता ने अंतिम संस्कार किया .मालूम हो कि विगत रात्रि में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सांड की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. जिसका विधिवत अंतिम संस्कार किया गया. सेवा ही संकल्प है के कार्यकर्ताओ के सेवा भावना की चर्चा का विषय बन गया है. इस कार्य में सक्रिय सहयोग संस्था के संयोजक राजेश वर्मा, नील रत्न खां,राजू कुंडू विशाल चटर्जी,शोरभ दां,सोमेन मोदक, मनोज वर्मा, छु्टन सिंह,अपिन , आदि ने दिया .