राँची // दहेज के लिए पत्नी को बदनाम करने वाला पति , पैसे नही मिले तो बदनाम करने के लिए पत्नी की ही आपत्तिजनक तस्वीर करने लगा वायरल , प्राथमिकी दर्ज … इस संबंध में सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के किशोरगंज की रहने वाली एम कुमारी ने अपने पति रविंद्र और उसके घरवालों के विरुद्ध सुखदेव नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है । दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीपीआई कॉलोनी कांके रोड के रहने वाले रविंद्र के साथ उसकी शादी पिछले साल जून में हुई थी । शादी के बाद रविंद्र उसे लेकर हैदराबाद चला गया । लेकिन कुछ ही दिनों बाद वह उसके साथ मारपीट और गाली – गलौज करने लगा । वह उस पर दबाव बनाने लगा कि वह अपने घर वालों से पैसे मांगे ।