Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

राजनगर सिद्धू कान्हु चौक के समीप दो मोटरसाइकिल में हुई जोरदार टक्कर।एक को हल्की चोट,वहीं दूसरा मोटरसाइकिल सवार पुलिस को चखमा देकर हुआ फरार।-video

राजनगर :आज दोपहर करीब 12: 00 बजे राजनगर सिद्धू कान्हु चौक पर दो मोटरसाइकिल आपस मे टकराई। [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=fCbVtdRVuc4[/embedyt]

वहीं चेकपोस्ट में बैठे पुलिस के जवानों ने दोनों मोटरसाइकिल सवार को रोका ।लेकिन एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस कर्मी को चखमा देकर अपनी मोटरसाइकिल स्टार्ट कर भाग निकला।वहीं पुलिस कर्मी ने पीछा किया।लेकिन वो मोटरसाइकिल सवार इतनी तेजी से बाजार की ओर भाग की पुलिस की पकड़ में ना आ सका।वहीं दूसरे मोटरसाइकिल सवार को हल्की चोटें आई जिसे इलाज के लिए भेज दिया गया।वहीं पुलिस को चखमा देकर भागने वाले की तलाश जारी है।

 

Related Post