Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

छपरा के होटल में चल रहा था था देह व्यापार का धंधा,आपत्तिजनक हालत में मिले 5 जोड़े, होटल सील, मालिक गिरफ्तार

बिहार:-कोरोना के संक्रमण के बीच भी सेक्स रैकेट का गोरखधंधा जारी है। छपरा जिले के भगवान बाज़ार के एक होटल में चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे का एक बार फिर पुलिस ने किया खुलासा। पुलिस की टीम ने सोमवार की छापेमारी में राजपूत होटल से 5 जोड़ों को आपत्तिजनक स्थित में पकड़ा। पकड़े गए जोड़ों में कम उम्र की किशोर-किशोरियों के साथ शादीशुदा महिला-पुरुष भी शामिल हैं।

लोगों के मुताबिक दो साल पहले भी होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ था और इसी राजपूत होटल को सील किया गया था। होटल को पिछले साल ही खोला गया था।
भगवान बाजार थाना पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि स्टेशन के आसपास के होटलों में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। इसी सूचना के बाद पुलिस ने भगवान बाजार चौक पर स्थित राजपूत होटल में छापेमारी की।
छपरा के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय के मुताबिक गुप्‍त सूचना मिली थी कि होटल में सेक्स रैकेट का गोरखधंधा चल रहा है जिसके बाद छापेमारी की गई और पांच जोड़ों काे गिरफ्तार किया गया। होटल को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है साथ ही मैनेजर को गिरफ़तार कर लिया गया है।

Related Post