जमशेदपुर :परसुडीह लोकनाथ भवन में आयोजित सबुज बांग्ला सोसायटी के द्वारा ऑनलाइन ड्रॉइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया इस ड्राइंग कंपटीशन में भाग लेने वाले बच्चों को उत्कृष्ट पेंटिंग के लिए प्रशंसा पत्र एवं मेडल विशिष्ट अतिथि जिप सदस्य राणा डे, एमजीएम हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ संजय गिरी, एसआरके कमलेश की उपस्थिति में संस्था के अध्यक्ष मौसमी दास की अध्यक्षता में सम्मान समारोह रखा गया
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=HSm204jkaiM[/embedyt]
प्रतिभागी बच्चों मैं आराध्या पकारी ,अभिनव सिंहा,इंद्रजीत घोष रियान सरकार ,ईशान चौधरी , शिवांगिनी खुशी, तृषा घोष ,श्रेष्ठ मंडल, देव निष्ठा मंडल,सावनी कुमारी इत्यादि को पुरस्कार दिया गया पेंटिंग की जजमेंट अरुण कुमार सिन्हा द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से भास्कर दास ,राजू मुखर्जी, शुक्ला मुखर्जी शुक्ला बनर्जी, अनूप भट्टाचार्यजी का सक्रिय योगदान रहा
धन्यवाद
मौसमी दास
अध्यक्ष
सबुज बांग्ला सोसायटी
Date : 16.08.2020 (रविवार)