राजनगर:राजनगर के राजा बांध(तालाब) में इन दिनों तालाब का पानी दूषित हो गया है गंदगी और दूषित होने की वजह से स्थानीय ग्रामीण इसका उपयोग भी नहीं कर पा रहे हैं। यहां तक की तालाब में जो मछलियां छोड़ी गई थी वह भी अब
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=eyfWKDNzmsU[/embedyt]
मरने लगी है और कुछ दिनों में मछलियों के मरने का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। वहीं इस तालाब में मछली पालन करने वाले हरि उरांव का कहना है कि सरकारी तालाब में कई वर्षों से मछली पालन करते आ रहे हैं और प्रतिवर्ष हमें सरकार ₹41000 देने पड़ते हैं। और ऐसे में मछलियों का मर जाना चिंता का विषय बना हुआ है। मछली पालन करता सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं एवं सरकारी तालाब को सफाई की मांग कर रहे हैं।