Breaking
Wed. Jan 15th, 2025

74 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय प्रांगण में विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार-video

Adityapur:
74 वां स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम गायत्री शिक्षा निकेतन विद्यालय प्रांगण में विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार विद्यालय के मात्र पांच पदाधिकारियों के द्वारा संपन्न किया गया झंडोतोलन 9:30 पर विद्यालय के सचिव इंजिनियर सत्यप्रकाश सुधांशु के कर कमलों द्वारा संपन्न किया गया

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=zB2FgTxCB_A[/embedyt]

lराष्ट्रीय गान के पश्चात विद्यालय के प्रबंधक श्री उदय कांत कुंवर द्वारा स्वतंत्रता दिवस की महत्व को बताते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं स्वतंत्रता संग्राम में अपनी आहुति देने वाले असंख्य मातृभूमि के सपूतों को श्रद्धा सुमन अर्पित किएl इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस बच्चों और शिक्षकों की अनुपस्थिति में महामारी का एहसास देने वाला रहाl संकट की यह घड़ी जल्दी टल जाए हम लोग मिलजुल कर रह सकें यही कामना हैl
क्या मार सकेगी मौत उसे और के लिए जो जीता हैl मिलता है जहां का प्यार उसे और का जो आंसू पीते हैंl
मेरी हस्ती हो जाए वतन की जीनतl

Related Post