Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

8 से 15 अगस्त तक जिले में चल रहा गंदगी मुक्त भारत अभियान ,जलसहिया एवं आम नागरिकों की सहभागिता से फलदार एवं छायादार वृक्ष भी लगाए जा रहे

पूर्वी सिंहभूम:पूर्वी सिंहभूम जिले में सफलता पूर्वक ‘गंदगी मुक्त भारत’ अभियान का संचालन किया जा रहा है। जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार यह अभियान 8 से 15 अगस्त 2020 तक चलेगा। अभियान के दौरान जिले के सभी प्रखंड में पंचायत एवं ग्राम स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों/ गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अभियान के पांचवे दिन जिला जल एवं स्वच्छता समिति के तत्वधान में चलाए जा रहे गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में ग्राम स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक SBM G BC/ SM जल सहिया एवं आम नागरिकों की सहभागिता से फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाए गए।

Related Post