Thu. Sep 19th, 2024

संस्कृति ट्रस्ट के माध्यम से घाघीडीह, नगाडीह, हरहरगुटू बड़ा तालाब  में  चार स्नान चेंजिंग रूम का निर्माण किया

संस्कृति ट्रस्ट के माध्यम से घाघीडीह, नगाडीह, हरहरगुटू बड़ा तालाब  में  चार स्नान चेंजिंग रूम का निर्माण किया
संस्कृति ट्रस्ट के माध्यम से घाघीडीह, नगाडीह, हरहरगुटू बड़ा तालाब  में  चार स्नान चेंजिंग रूम का निर्माण किया

घाघीडीह/ नगाडीह:ग्रामीण इलाकों का जीवन तलाव नदी  या प्राकृतिक जलाशय से ही चलता है यहां महिलाओं को स्नान के बाद कपड़ा बदलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है खास तौर पर सामूहिक रूप से होने वाले आयोजन के दौरान क्षेत्र की महिला परेशान हो जाती थी इसके लिए संस्कृति सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने एक पहल की, घाघीडीह और नगाडीह क्षेत्र तालाब के किनारे शीट से घेरकर महिलाओं के लिए चार   स्नान चेंजिंग रूम निर्माण किया गया, ग्रामीण महिलाओं की मांग थी, संस्था के संस्थापक मुनमुन चक्रवर्ती, सचिव राजीव दत्ता, सोमा चटर्जी, गुलशन सोनकर, राणा दास , मंजू दास, सुनंदा दास, शुक्ला हालदार , आदि उपस्थित थे.

संस्थापक
मुनमुन चक्रवर्ती
संस्कृति सोशल वेलफेयर ट्रस्ट

Related Post