जमशेदपुर :जमशेदपुर लोकल ट्रैलर आँनर यूनियन एवं जमशेदपुर ट्रक ट्रैलर एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जमशेदपुर रहा बंद ।पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आहुत एक दिवसीय सांकेतिक व्यवसायिक वाहनों की पूर्व घोषित बंदी पूर्ण रूप से सफल रही। युनियन के संरक्षक डाँ पवन पाण्डेय एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष जसबीर सिंह के नेतृत्व में डिमना पार्किंग मे व्यवसायिक वाहनों के परिचालन को घुम घुम कर बंद कराया गया।जिसमें लगभग 90% ट्रैलर स्वतः ही खडे मिले।बाकी को समझा बुझाकर बंद कराया गया।दोपहर को एक टीम बहरागोड़ा से बंगाल एवं उडीसा से सट्टे बॉर्डर पर बंदी कराई।इस पूरी बंदी के दौरान लगभग 5000 गाडियों का परिचालन प्रभावित हुआ।जिससे सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ा।युनियन की यह मांग है कि तय मानकों के अनुसार 50% ढुलाई के लिए लोकल मालिकों के गाडियों के लिए माल प्राथमिकता में दि जाए।बडबिल के युनियन का रेट जमशेदपुर के गाडियों को भी मिले।डिजल के मुल्यों मे वृद्धि के उपरांत किराए में भी उचित वृद्धि की जाए। अन्यथा गाडियों का परिचालन अनिश्चित काल के लिए बाधित करने के लिए हमें बाध्य होना होगा। जिसकी सारी जवाबदेही और जिम्मेवार प्रशासन होगा ।बंदी के दौरान डाँ पवन पाण्डेय, जसबीर सिंह, घनंजय राय, आर चनद्रशेखर, मनोज सिंह, चरणजीत सिंह, मुन्ना सिंह,राजीव दूबे, जितेन्द्र मिश्रा समेत कई लोग मौजूद थे।