Thu. Nov 21st, 2024

गिरफ़्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन

जमशेदपुर के बिरसानगर निवासी अधिवक्ता सह भाजपा नेता प्रकाश यादव हत्या को लेकर जमशेदपुर के अधिवक्ताओ में नरागजी है. कर दी थी.  उन्होंने  इसके विरोध में हड़ताल शुरू कर दिया है। बुधवार का अधिवक्ताओ ने नया कोर्ट परिसर में हत्यारे की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

 

जमशेदपुर के अधिवक्ताओ ने 24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर खुद को न्यायिक कार्यों से अलग कर लिया है. विरोध को देखते हुए प्रशासन को वहां पुलिस बुलानी पड़ी। अधिवक्ता इस मामले में दोषियों  के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। बार काउंसिल ऑफ जमशेदपुर कहना है कि प्रकाश एक अधिवक्ता थे और किसी अधिवक्ता को इस तहर मार दिया जाए। इसके हम बर्दाश्त नहीं कर सकते है। वहीं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि जब तक  वकीलों को सुरक्षा की गारंटी और  प्रकाश यादव के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है,  तब तक वे न्यायिक कार्यों में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि  बिरसानगर थाना पुलिस  मामले से जुड़े  चार अपराधियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष का मानना है, कि इसके पीछे और भी कई लोग  शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी होनी अभी बाकी है. उन्होंने  प्रकाश यादव हत्याकांड को एक साजिश करार दिया है.

Related Post