Breaking
Wed. Aug 13th, 2025

आपसी पुराने विवाद पर मारपीट एक घायल 

चांडिल

चांडिल स्टेशन में आपसी विवाद में लेंगडीह निवासी संजय पांडे उर्फ बांका पांडे को 3 लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल अवस्था में बंका उर्फ संजय पांडे को चांडिल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल बंका उर्फ संजय पांडे ने बताया कि बावन सिंह, छोटन सिंह एवं ललित सिंह ने मिलकर उनके साथ मारपीट किया है। उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिन पूर्व उनके चचेरे भाई के साथ में कुछ विवाद हुआ था जिसमें तीनों को शक था कि मैंने उनको सपोर्ट किया था। तीनों मिलकर मुझे अचानक चांडिल स्टेशन चौक पर जैसे ही मिला एकाएक मारपीट करते हुए घायल कर दिया है।इस संबंध में नीमडीह थाने में लिखित सूचना दी.

 

Related Post