पोटका प्रखंड के रंकिनी मंदिर जादूगोड़ा मे पर्यटन विकास के उद्देश्य से किये जा रहे गार्डवाल निर्माण का भूमि पूजन मंगलवार को विधायक संजीव सरदार की उपस्थिति मे विधिवत रूप से किया गया. यह गार्डवाल पर्यटन विभाग से 20 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया जायेगा. शिलान्यास के मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि रंकिनी मंदिर पोटका विधानसभा का एैतिहासिक धरोहर है, जिसे पर्यटन के उद्देश्य से संपूर्ण विकास किया जायेगा. वर्तमान मे यह तीन योजनाएं स्वीकृत दिया गया है, जिसके तहत एक गार्डवाल निर्माण भी शामिल है. शेष दो योजना का काम भी बहुत जल्द शुरू किया जायेगा. इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य हीरामनी मुर्मू, मुखिया सीताराम हांसदा, झामुमो पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सचिव अवित्र सरदार, हीतेश भकत, विद्याधर दास, दिनेश सरदार, शंतिधल सरदार, बलराम सरदार, शत्रुघ्न सरदार, पूजारी अनील सिंह आदि उपस्थित थे.
उप मुखिया सुनील गुप्ता