Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

बिजली टैरिफ में वृद्धि की दर का प्रस्ताव अव्यवहारिक और अन्यायपूर्ण-विजय आनंद मूनका

फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कोल्हान उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने झारखण्ड सरकार के बिजली टैरिफ में वृद्धि की दर के प्रस्ताव को पूर्ण रूप से अव्यवहारिक एवं आम जनता के जीवन में बोझ डालने वाला अन्यायपूर्ण प्रस्ताव बताया है।

उन्होंने कहा कि बिजली की दर को 5.80 से बढ़ाकर एक ही बार में 9.50 (60 प्रतिशत से अधिक) रूपये करना अविवेकपूर्ण प्रस्ताव है जिसका व्यवसायी समाज के साथ ही आम जनता के द्वारा भी चौतरफा विरोध दर्ज कराया जायेगा। विजय आनंद मूनका ने कहा कि एक तरफ महंगाई की मार झेल रही आम जनता पर अचानक बिजली की दर में इतना वृद्धि कमर तोड़ने वाली है वहीं व्यवसायी एवं उद्यमी वर्ग जिन्हें पर्याप्त एवं गुणवत्तापूर्ण बिजली की उपलब्धता नहीं होने से उनके प्रतिष्ठान में उत्पादों के उत्पादन में कमी हो रही है जिनसे उनका उद्योग चलाना मुश्किल हो रहा है उनके लिये एकमुश्त बिजली की दर में इतना वृद्धि उनके व्यवसाय उद्योग को ठप करने वाला कदम होगा।

इसलिये सरकार को चाहिए कि पहले बिजली में सुधार करते हुये आम जनता एवं उद्यमी व्यवसायी को गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध कराये तत्पश्चात् बिजली की दर में वृद्धि का प्रस्ताव लाए। यह सभी के लिये हितकारी होगा।

Related Post