Breaking
Sun. Jan 11th, 2026

राउरकेला में इंडिया वन एयर का चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त, खेत में गिरा प्लेन; पायलट समेत छह घायल

राउरकेला। ओडिशा में शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया, जब इंडिया वन एयर का 9-सीटर चार्टर्ड विमान राउरकेला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह विमान भुवनेश्वर से राउरकेला की ओर आ रहा था और लैंडिंग से कुछ ही पहले तकनीकी कारणों से हादसे का शिकार हो गया। विमान जलदा कंसर क्षेत्र के गड़िया टोला के समीप खेत में गिर पड़ा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान नीचे आते समय एक पेड़ से टकरा गया, जिससे उसका दाहिना विंग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण विमान खेत में जा गिरा। हादसे के समय विमान में पायलट और क्रू मेंबर समेत कुल छह लोग सवार थे।

दुर्घटना में पायलट को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि अन्य यात्रियों और क्रू को भी चोटें लगी हैं। सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। राहत की बात यह रही कि विमान में आग नहीं लगी, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।

हादसे के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मानवता की मिसाल पेश करते हुए मलबे में फंसे यात्रियों और क्रू को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया।

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, घटना की सूचना विमानन विभाग और संबंधित एजेंसियों को दे दी गई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है, जिसमें तकनीकी खराबी या मौसम से जुड़ी वजहों की भी पड़ताल होगी। फिलहाल क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया गया है और क्षतिग्रस्त विमान को हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Related Post