Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

रामगढ़ में बालू कारोबारी के घर फायरिंग, कुख्यात राहुल दूबे के नाम का मिला पर्चा

रामगढ़ :* रामगढ़ जिले में बालू कारोबारी डब्बू सिंह के घर पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि बालू कारोबार में रंगदारी नहीं देने के कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधियों ने डब्बू सिंह के घर के मुख्य दरवाजे और खिड़की को निशाना बनाते हुए लगातार सात राउंड फायरिंग की। अचानक हुई गोलीबारी से लोग घबरा गए और आसपास अफरा-तफरी मच गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

रंगदारी नहीं देने पर किया गया हमला

पीड़ित कारोबारी डब्बू सिंह का कहना है कि कुख्यात अपराधी राहुल दूबे की ओर से उन्हें लंबे समय से धमकियां मिल रही थीं। आरोप है कि बालू कारोबार चलाने के बदले प्रति सीएफटी पांच रुपये रंगदारी मांगी जा रही थी। जब उन्होंने इस अवैध मांग को मानने से इंकार किया, तो अपराधियों ने डराने के मकसद से उनके घर पर फायरिंग कर दी।

*पर्चा फेंककर ली गई जिम्मेदारी*

घटना के बाद अपराधियों ने मौके पर एक पर्चा फेंककर गोलीबारी की जिम्मेदारी ली। परचे में राहुल दूबे का नाम लिखा होने से यह साफ है कि वारदात पहले से योजनाबद्ध थी।

*सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस*

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर और आसपास के इलाके का निरीक्षण किया और घटनास्थल से खोखे बरामद किए। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

*पहले भी मिल चुकी थीं धमकियां*

डब्बू सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का हौसला बढ़ गया और उन्होंने इस गंभीर घटना को अंजाम दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एहतियात के तौर पर इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल लोग डरे हुए हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Related Post