कपाली। सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली थाना क्षेत्र में नशा कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करीब 16 ग्राम ब्राउन शुगर, एप्पल कंपनी का एक मोबाइल फोन और एक स्कूटी (संख्या JH05DJ-2883) जब्त की है। हालांकि, इस दौरान ब्राउन शुगर का मुख्य सप्लायर आदित्यपुर निवासी मोहम्मद फिरदौस अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।
इस संबंध में सोमवार को जानकारी देते हुए कपाली थाना प्रभारी धीरंजन कुमार ने बताया कि जांच के दौरान कई अहम और चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। अनुसंधान में यह खुलासा हुआ कि ब्राउन शुगर के इस अवैध धंधे में एक महिला पेडलर रेशमा परवीन भी सक्रिय रूप से शामिल थी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेशमा परवीन (उम्र करीब 44 वर्ष) को कपाली के हासांडूंगरी, काला ईद भट्टा के समीप स्थित एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान महिला ने स्वीकार किया कि आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती, रोड नंबर एच निवासी मोहम्मद फिरदौस उसे ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था, जिसे वह आगे कपाली क्षेत्र में बेचती थी।
पुलिस के अनुसार रेशमा परवीन मूल रूप से आदित्यपुर की रहने वाली है और पिछले करीब तीन महीनों से कपाली में किराए के मकान में रह रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को पहले से गुप्त सूचना मिल रही थी कि आदित्यपुर का एक युवक कपाली क्षेत्र में आकर ब्राउन शुगर की तस्करी कर रहा है। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर कार्रवाई की, लेकिन आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने फरार आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत करीब 3 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है।

