Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

टाटानगर ओवरब्रिज के पास ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दो घायल, प्रतिबंध के बावजूद भारी वाहनों की आवाजाही जारी

जमशेदपुर। बागबेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत टाटानगर रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास सोमवार तड़के एक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार दो लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय स्तर पर इलाज मुहैया कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ट्रक को जब्त कर लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार दोनों लोग सड़क पर गिर पड़े और उन्हें चोटें आईं। हादसे के बाद कुछ ही देर में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिससे कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि टाटानगर रेलवे ओवरब्रिज पर भारी वाहनों के आवागमन पर पूर्ण प्रतिबंध है, इसके बावजूद ट्रक और अन्य भारी वाहन लगातार इस ओवरब्रिज से गुजरते देखे जाते हैं। इसी लापरवाही के कारण आए दिन यहां हादसे की आशंका बनी रहती है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते नियमों का सख्ती से पालन कराया जाता, तो इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता था।

फिलहाल पुलिस ने ट्रक को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही, घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Related Post