Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

बिहार, केरल और झारखंड हाईकोर्ट में नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की*

*नई दिल्ली :* केंद्र सरकार ने गुरुवार को मेघालय, बिहार और केरल हाईकोर्ट के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की है। इसके साथ ही शुक्रवार को झारखंड हाईकोर्ट के लिए भी नए मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति अधिसूचित कर दी गई।

*मेघालय हाईकोर्ट की कमान संभालेंगी जस्टिस रेवती मोहिटे-डेरे*

जस्टिस रेवती मोहिटे-डेरे को मेघालय हाईकोर्ट की नई मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है।

वर्तमान में मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सौमेन सेन को केरल हाईकोर्ट स्थानांतरित किया गया है, जहाँ वे 9 जनवरी 2026 को सेवानिवृत्त हो रहे मौजूदा मुख्य न्यायाधीश के स्थान पर पदभार ग्रहण करेंगे।

जस्टिस डेरे बॉम्बे हाईकोर्ट से हैं और वर्तमान में वहाँ की वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं। उन्हें 21 जून 2013 को बॉम्बे हाईकोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। वे 16 अप्रैल 2027 को सेवानिवृत्त होंगी।

जस्टिस सौमेन सेन कोलकाता हाईकोर्ट से हैं। उन्हें 26 सितंबर 2025 को मेघालय हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 26 जुलाई 2027 हैं

*पटना हाईकोर्ट की बागडोर संभालेंगे जस्टिस संगम कुमार साहू*

केंद्र सरकार ने जस्टिस संगम कुमार साहू को पटना हाईकोर्ट का नया मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया है।

वे ओडिशा हाईकोर्ट से हैं और 2 जुलाई 2014 को वहाँ न्यायाधीश नियुक्त हुए थे। उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि 4 जून 2026 है।

कॉलिजियम ने 18 दिसंबर 2025 को इन न्यायाधीशों की नियुक्ति एवं एक स्थानांतरण को लेकर सिफारिशें की थीं।

*झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस एम. एस. सोनक*

2 जनवरी 2026 को केंद्र सरकार ने बॉम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एम. एस. सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया।

वे मौजूदा मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान के 8 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद कार्यभार संभालेंगे।

*देश के 25 हाईकोर्ट में सिर्फ दो महिला मुख्य न्यायाधीश*

हालांकि, सरकार ने अब तक इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज कुमार गुप्ता को उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और केरल हाईकोर्ट के जस्टिस ए. मुहम्मद मुस्ताक़ को सिक्किम हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में अधिसूचित नहीं किया है।

वर्तमान में देश के 25 हाईकोर्ट्स में सिर्फ दो महिला मुख्य न्यायाधीश हैं।

Related Post