जमशेदपुर। देश के अग्रणी प्रबंधन संस्थान एक्सएलआरआइ – जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, जमशेदपुर एक बार फिर वैश्विक बौद्धिक संवाद का केंद्र बनने जा रहा है। जे.आर.डी. टाटा फाउंडेशन फॉर बिजनेस एथिक्स के तत्वावधान में एक्सएलआरआइ में तीसरे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2026 का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भारत सहित दुनिया भर से उद्योग जगत के दिग्गज, शिक्षाविद, नीति-निर्माता और शोधकर्ता भाग लेंगे। यह सम्मेलन 9 जनवरी 2026 की शाम 4:30 बजे से शुरू होकर 11 जनवरी 2026 की दोपहर 1:00 बजे तक एक्सएलआरआइ परिसर में आयोजित होगा।
शुक्रवार को एक्सएलआरआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सम्मेलन का मुख्य विषय “व्यवसाय और नेतृत्व की पुनर्कल्पना: नैतिकता, सततता और जिम्मेदार विकास का भविष्य” रखा गया है। तीन दिवसीय इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य बदलते वैश्विक परिदृश्य में व्यवसाय और नेतृत्व की भूमिका पर गहन मंथन करना है। इसमें नैतिक नेतृत्व, सतत और समावेशी व्यावसायिक मॉडल, मानव-केंद्रित अर्थव्यवस्था तथा जिम्मेदार कॉर्पोरेट आचरण जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा होगी।
सम्मेलन के दौरान मानव-केंद्रित अर्थव्यवस्था के लिए नेतृत्व की नई परिभाषा, लाभ से आगे बढ़कर नैतिक व्यावसायिक ढांचे, संस्थागत पुनर्नवीकरण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मानव भविष्य, तथा पृथ्वी-केंद्रित उत्तर-विकास मॉडल जैसे समकालीन और महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। वैश्विक स्तर के विशेषज्ञों के मुख्य भाषण, शोध पत्र प्रस्तुतियां, पैनल चर्चाएं, कार्यशालाएं और संवादात्मक सत्र इस सम्मेलन को विशेष बनाएंगे।
एक्सएलआरआइ का यह आयोजन जिम्मेदार प्रबंधन शिक्षा और नैतिक नेतृत्व को बढ़ावा देने की उसकी दीर्घकालिक प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। संस्थान ने उद्योग जगत के पेशेवरों, शिक्षाविदों और शोधकर्ताओं से इस परिवर्तनकारी वैश्विक संवाद में सक्रिय भागीदारी की अपील की है, ताकि भविष्य के व्यवसाय और नेतृत्व को अधिक नैतिक, सतत और मानव-केंद्रित बनाया जा सके।

