चाईबासा: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म शताब्दी के अवसर पर आज भाजपा जिला कार्यालय, चाईबासा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व सांसद गीता कोड़ा और प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने वर्तमान झारखंड सरकार पर कड़ा हमला बोला।
पत्रकारों से बातचीत में गीता कोड़ा ने कहा कि झारखंड में अब “अबुआ सरकार” नहीं, बल्कि “ठगवा सरकार” चल रही है। उन्होंने बताया कि सरकार की संवेदनहीन नीतियों के कारण आम जनता और गरीबों की हालत बिगड़ रही है। विशेष रूप से पश्चिम सिंहभूम जिला के सदर अस्पताल में हुई दो घटनाएं बेहद दुखद हैं।
पहली घटना में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाने का मामला सामने आया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री केवल बयान देकर चले गए और बच्चों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। दूसरी घटना में चार माह के शिशु के शव को घर ले जाने के लिए शव वाहन उपलब्ध नहीं था। परिवार को मजबूरन शव थैली में ले जाना पड़ा। गीता कोड़ा ने इसे सरकार की लापरवाही और संवेदनहीनता का उदाहरण बताया।
प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने भी कहा कि झारखंड सरकार केवल उद्घाटन और शिलान्यास तक सीमित है। योजनाओं का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा और आम लोगों को सरकारी मदद नहीं मिल रही।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अटल बिहारी वाजपेई के सपनों को जनता तक पहुंचाएं और सरकार की असफलताओं के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि आदिवासी और गरीबों के हितों की रक्षा के लिए भाजपा कार्यकर्ता सक्रिय रहें।
कार्यक्रम में पूर्व सांसद गीता कोड़ा और प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक के अलावा जिला अध्यक्ष संजू पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पूरी, वरिष्ठ नेता अनूप सुल्तानिया, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्र मोहन तियू समेत सैकड़ों महिला और पुरुष कार्यकर्ता मौजूद रहे।

