चाईबासा: “टीबी हारेगा, देश जीतेगा” के संकल्प के साथ रोटरी क्लब चाईबासा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सदर अस्पताल स्थित यक्ष्मा केंद्र में 10 मरीजों के बीच विशेष पोषाहार का वितरण किया गया। यह पहल डॉ. विजय मूंधड़ा और डॉ. वीना मूंधड़ा द्वारा अपने पूर्वजों की पावन स्मृति में की गई है, जिसके तहत इन मरीजों को हर महीने न्यूट्रिशनल सप्लीमेंट्स प्रदान किए जाएंगे।
*जांच और पोषण ही टीबी का काल: डॉ. विजय मूंधड़ा*
मौके पर मरीजों का मार्गदर्शन करते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय मूंधड़ा ने कहा कि केवल दवा काफी नहीं है; समय पर जांच, सही पोषण और निरंतर फॉलो-अप से ही टीबी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “अधिक टेस्ट और एक्स-रे के माध्यम से छिपे हुए मामलों की पहचान करना जिले को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में पहला कदम है।”
सामुदायिक एकजुटता पर जोर
रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास दोदराजका ने बताया कि ये किट मरीजों की इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक होंगे। वहीं, सचिव हीना ठक्कर ने मरीजों को ढांढस बंधाते हुए नियमित व्यायाम और सकारात्मक सोच अपनाने की सलाह दी। क्लब का लक्ष्य है कि सामुदायिक भागीदारी के जरिए इस बीमारी को पूरी तरह समाप्त किया जाए। इस सेवा कार्य में डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम, अवनीश कुमार, ओम प्रकाश, सुशील मूंधड़ा, उपाध्यक्ष वीणा मूंधड़ा, अभिषेक दोदराजका, संजय गुप्ता और रितेश मूंधड़ा सहित रोटरी क्लब के कई सदस्य सक्रिय रूप से शामिल रहे।

