Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

आईएसी–2025 में केरला समाजम मॉडल स्कूल के छात्रों की शानदार जीत

जमशेदपुर: केरला समाजम मॉडल स्कूल (केएसएमएस) के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए आईएसी–2025 (IAC-2025) राज्य स्तरीय स्टेम (STEM) आधारित प्रतियोगिता में स्कूल श्रेणी में विजेता बनकर गौरव प्राप्त किया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता एनआईटी, जमशेदपुर द्वारा आयोजित की गई थी, जिसका आयोजन 13 दिसंबर 2025 को हुआ।

आईएसी–2025 प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्मार्ट फ्यूचर के लिए नवाचारी समाधान प्रस्तुत करने का मंच प्रदान करना है। इसमें झारखंड राज्य भर से कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों ने स्कूल श्रेणी में तथा विभिन्न कॉलेजों के छात्रों ने सीनियर श्रेणी में भाग लिया।

केएसएमएस के विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मक सोच, तकनीकी दक्षता और सामाजिक सरोकार से परिपूर्ण नवाचार के माध्यम से निर्णायकों एवं उपस्थित दर्शकों से भरपूर सराहना प्राप्त की।

विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र अध्ययन अग्रवाल, अयमान अहमद एवं ए. शावंत कुमार ने अपने अभिनव प्रोटोटाइप ‘ऑटो प्लॉयर (AUTO PLOYER)’ के माध्यम से प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। इस नवाचार के लिए उन्हें विजेता ट्रॉफी एवं ₹20,000 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की गई।

‘ऑटो प्लॉयर’ एक स्वचालित रूप से चलने वाला प्लेटफॉर्म है, जो दिव्यांगजनों एवं वृद्ध व्यक्तियों की सुविधा को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है। यह प्लेटफॉर्म रेलवे ट्रैक के एक ओर से दूसरी ओर सुरक्षित एवं सहज आवागमन में सहायक है, जिससे उन्हें ओवरब्रिज या एस्केलेटर का उपयोग किए बिना ट्रैक पार करने में मदद मिलती है।

विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने छात्रों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। यह सफलता केरला समाजम मॉडल स्कूल की नवाचार, अनुसंधान एवं समग्र शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Related Post