सेवा का रिकॉर्ड बेमिसाल… नेतृत्व का विकल्प सिर्फ़ एक—लिप्पू शर्मा!”
“जो कहा नहीं… जो किया वही पहचान!”
पूर्वी सिंहभूम ज़िला मरवाड़ी सम्मेलन – अध्यक्ष पद का चुनाव : 14 दिसम्बर 2025
समाजसेवा, प्रतिबद्धता और बेदाग कार्यशैली के लिए चर्चित सुनील उर्फ़ लिप्पू शर्मा ने आज सीतारामडेरा, भालूबासा और काशीदिह क्षेत्रों में ज़बरदस्त जनसंपर्क अभियान चलाया। प्रत्येक क्षेत्र में लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे सीधा संवाद किया।
लिप्पू शर्मा ने अत्यंत विनम्रता से जनता से समर्थन की अपील करते हुए कहा कि समाज सेवा उनके लिए कर्तव्य है, न कि परिचय।
उन्होंने अपने वर्षों के सेवा कार्यों का उल्लेख किया, जिनमें शामिल हैं—
85 बार प्लेटलेट दान तथा निरंतर रक्तदान,
भीषण गर्मी में जल–पात्र और वाटर–चिलर की स्थापना,
कोरोना काल में रात-दिन संक्रमितों और ज़रूरतमंदों की सहायता,
मरवाड़ी समाज के बच्चों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग,
जनस्वास्थ्य सेवाओं में सक्रिय भूमिका,
मरवाड़ी भाषा के प्रचार हेतु मरवाड़ी फ़िल्म फ़ेस्टिवल में फ़िल्मों का मंचन,
व्यापार और उद्योग से जुड़े मुद्दों पर सकारात्मक पहल।
उन्होंने पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर शानदार सेवा दी है—
मरवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष,
झारखंड प्रांतीय मरवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय संयोजक व उपाध्यक्ष,
सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में लोक संपर्क एवं कल्याण प्रकोष्ठ के सचिव तथा अन्य कई सामाजिक मंचों पर उनकी सक्रिय भूमिका रही है।
बाबा श्याम के अनन्य भक्त लिप्पू शर्मा ने कहा—
“मेरी पहचान मेरे काम से है। कहने में नहीं… करने में विश्वास रखता हूँ। मेरी सबसे बड़ी ताकत मेरी टीम है—जहाँ अनुभव और युवा ऊर्जा साथ मिलकर हर काम को संभव बना देती है।”
दौरे में उपस्थित प्रमुख गणमान्य
बबलू अग्रवाल ‘मिनी’, बजरंग अग्रवाल, मंटू अग्रवाल, विनोद शर्मा, चेरी मुनका, निर्मल अग्रवाल, पंकज चावछरिया, मालिराम मलू भाई, उमेश खीरवाल सहित अनेक वरिष्ठ समाजसेवी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से कहा—
“इस बार नेतृत्व सिर्फ़ सेवा करने वाले हाथों में—लिप्पू शर्मा के रूप में।”

