Breaking
Sat. Dec 13th, 2025

टाटा कमांड क्षेत्र की कई वर्षों से बंद रजिस्ट्री का मामला को जमशेदपुर पूर्वी विधायिका ने विधानसभा में उठाया – विजय आनंद मूनका ने जताया आभार

फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FJCCI) के कोल्हान क्षेत्र के उपाध्यक्ष एवं सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के निवर्तमान अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने जमशेदपुर पूर्व की विधायक श्रीमती पूर्णिमा दास साहू के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि टाटा अधिग्रहीत क्षेत्र में वर्षों से बंद पड़ी रजिस्ट्री के महत्वपूर्ण मुद्दे को विधायक ने झारखंड विधानसभा में मजबूती से उठाकर शहर के हजारों नागरिकों और व्यवसायियों की चिंता को आवाज दी है।

मूनका ने कहा कि टाटा अधिग्रहीत क्षेत्र में पिछले 8 – 9 वर्षों से रजिस्ट्री पूरी तरह बंद है, जबकि इससे पहले लगभग 80–90 वर्षों तक यह प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान या आपत्ति के सुचारू रूप से चलती रही थी। अचानक बिना किसी स्पष्ट कारण और बिना किसी पूर्व सूचना के रजिस्ट्री रोक दिए जाने से न केवल झारखंड सरकार की राजस्व वसूली में भारी कमी आई है, बल्कि संपत्तिधारकों में स्वामित्व को लेकर गंभीर असुरक्षा और अनिश्चितता भी उत्पन्न हुई है। इस स्थिति ने जमशेदपुर की विकास गति, निवेश माहौल और टाउनशिप के समग्र उन्नयन को गहराई से प्रभावित किया है।

उन्होंने कहा कि विधायक द्वारा इस मुद्दे को विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाए जाने से समाधान की उम्मीद मजबूत हुई है। मूनका ने आशा व्यक्त की कि राज्य सरकार शीघ्र ही इस विषय पर आवश्यक कदम उठाकर रजिस्ट्री प्रक्रिया को पुनः प्रारंभ करेगी ताकि शहर के विकास मार्ग में आई रुकावट दूर हो सके और नागरिकों को लंबे समय से मिल रही परेशानी से राहत मिले।

Related Post