सरायकेला।सरायकेला थाना क्षेत्र के बिरसा चौक के समीप मंगलवार रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा मुक्ति पोखर के पास उस समय हुआ, जब अंधेरे में सड़क किनारे खड़ा एक ब्रेकडाउन हाइवा हादसे का कारण बन गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जिलिंगबुरु गांव निवासी 35 वर्षीय राजू पूर्ति के रूप में हुई है। बताया गया कि राजू पूर्ति मंगलवार शाम मुर्गा खरीदने के लिए अपनी बाइक से सरायकेला आए थे। रात करीब नौ बजे जब वे वापस घर लौट रहे थे, तभी बिरसा चौक के पास सड़क किनारे खड़े हाइवा से उनकी बाइक टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हाइवा के पीछे न तो कोई लाइट जल रही थी और न ही कोई चेतावनी संकेतक लगा था, जिससे अंधेरे में बाइक सवार को वाहन का आभास नहीं हो सका और दुर्घटना हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल राजू पूर्ति को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और हाइवा को जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में हाइवा चालक की लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी जांच के बाद हादसे के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।

