Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

सावनाडीह मुख्य सड़क पर गिट्टी लोड हाइवा में लगी भीषण आग, वाहन जलकर खाक

जमशेदपुर। पोटका थाना क्षेत्र के सावनाडीह मुख्य सड़क पर सोमवार रात एक गिट्टी लोडेड हाइवा में अचानक आग लग गई, जिससे देखते ही देखते पूरा वाहन आग की चपेट में आ गया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में हाइवा पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना के समय वाहन चालक किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहा।

स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठती देख तुरंत पोटका थाना को सूचना दी। सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के लिए दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की टीम ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह नष्ट हो चुका था।

प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि हाइवा के इंजन या किसी तकनीकी खराबी के कारण आग लगी होगी। हालांकि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। हाइवा में लदी गिट्टी सड़क पर फैल गई, जिसके कारण कुछ समय तक यातायात भी बाधित रहा।

थाना प्रभारी मनोज मुर्मू ने बताया कि वाहन चालक से पूछताछ की जा रही है और आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, यह राहत की बात है।

Related Post