जमशेदपुर
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय रविवार को पूरे एक्शन में नजर आए. जहां उन्होंने अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र जमशेदपुर पश्चिम के रामकृष्ण कॉलोनी पहुंचे. मामला शनिवार को हुए भाजमो कार्यकर्ता आकाश कुमार के साथ मारपीट का था. शनिवार को भाजमो कार्यकर्ता आकाश कुमार ने अपने घर के समीप बन रहे नाले का यह कहकर विरोध किया था कि इसमें घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. जिसपर विभाग के ठेकेदार ने भाजमो कार्यकर्ता की पिटाई कर दी थी. इतना ही नहीं जब भाजमो कार्यकर्ता आकाश कुमार ने थाने में एफआईआर दर्ज कराया तो ठेकेदार ने भी काउंटर केस कर दी. इधर मामले की जानकारी मिलते ही सरयू राय रविवार को विवादित स्थल पर पहुंचे और नगर विकास विभाग के अधिकारियों पर जमकर भड़के. वैसे उनका गुस्सा विभाग के ठेकेदार द्वारा क्षेत्र में घटिया नाले के निर्माण को लेकर था. सरयू राय ने पूरे मामले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विभाग और जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखने की बात कही. उन्होंने साफ कर दिया है कि पूरी योजना की जांच विभागीय और प्रशासनिक स्तर पर कराई जाएगी. वहीं कानून की पेंचीदगियों पर भी सरयू राय ने सवाल खड़े किए और ठेकेदार द्वारा काउंटर केस दर्ज कराए जाने को गलत करार दिया. फिलहाल सरयू राय ने अपने कार्यकर्ता के परिवार वालों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी दिलाया. बता दे, वर्तमान में सरयू राय भाजपा से अलग दल भाजमो बना चुके हैं और जमशेदपुर पूर्वी से विधायक हैं, मुख्य रूप से भाजमो पश्चिम विधानसभा के संयोजक- मुकुल मिश्रा जी, जिला के सह संयोजक- अजय सिन्हा जी, कुल्वन्दर सिंह पन्नू जी, रीना सिंह जी, मानगो मंडल संयोजक, संतोष भगत, उलीडीह मंडल संयोजक धर्मेंद्र प्रसाद, आजाद नगर संयोजक, जुम्मन खान, राजेश कुमार, जीतू पांडेय, राजीव चौहान जी, एवं अन्य तमाम भाजमो कार्यकर्ताओं उपस्थित थे ।